*हाजी ज्वेलरी के दुकान में नकब काटकर चोरी*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हाजी ज्वेलरी के दुकान में नकब काटकर चोरी*
महराजगंज! जनपद के नगर पंचायत परतावल के पनियरा रोड पर स्थित हाजी ज्वेलरी की दुकान में बुधवार की रात चोरों ने पीछे के दीवाल में नकब काट कर भीषण चोरी कर लिया। इस मामले में श्यामदेउरवा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कप्तान ने घटनास्थल का दौरा कर इस घटना के खुलासा के लिए सात टीमें लगाई गई हैं।
मालूम हो कि परतावल चौक पर स्थित हाजी ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार की देर रात चोरों ने 10 किलो चांदी, 100 ग्राम सोना और 40 हजार नकदी की चोरी हुई थी।
महाराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने भी गुरुवार की रात परतावल पहुंच जांच-पड़ताल किया और पूरी रात जनपद में भ्रमण करते रहे, चोरों ने जिस ढंग से वारदात को अंजाम दिया है उसे देख यह अंदेशा जताया जा रहा है कि चोर हाजी ज्वेलर्स की दुकान की रेकी कई दिनों से करते रहे और यह दुकान उनके रडार पर थी।
पुलिस को विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई चोरियों की जांच में एक खास पैटर्न हाथ लगा है। पुलिस ने जांच में पाया है, कि चोरी करने वाले इस खास गिरोह द्वारा विशेष यंत्र के माध्यम से सटर को फैलाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को सिंदुरिया थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे से चार लोगों को उठाकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज में कुल छह संदिग्ध भी दिखाई दे रहे हैं।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना के पर्दाफाश को लेकर कुछ लोगों को उया है। मामले की जांच की जा रही है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space