*राममंदिर के आगे फीका पड़ा ताज का दीदार-अयोध्या के मुकाबले आगरा में घटे पर्यटक*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राममंदिर के आगे फीका पड़ा ताज का दीदार-अयोध्या के मुकाबले आगरा में घटे पर्यटक*
राम मंदिर के निर्माण के बाद से अयोध्या में बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहे हैं!
राम मंदिर के प्रति पर्यटकों को रुझान बढ़ा है!
वहीं सात अजूबों में सुमार ताजमहल में राम मंदिर की अपेक्षा कम पर्यटक पहुंचे हैं!
ताज के दीदार के लिए पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में राम मंदिर के निर्माण से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है!
मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद पिछले 9 महीने में 47 करोड़ पर्यटक आ चुके हैं!
वहीं पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय पर्यटकों की संख्या पिछले वर्ष से इस साल 193298 कम है!
हालांकि आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी है!
विदेशी पर्यटक साल 2022-23 में 2684825 आए जबकि साल 2023-24 में 2770340 विदेशी पर्यटक ताज के दीदार के लिए आए!
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space