*सिसवा आईपीएल चीनी मिल ने 8 दिसंबर तक का किया भुगतान*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सिसवा आईपीएल चीनी मिल ने 8 दिसंबर तक का किया भुगतान*
सिसवा बाजार। क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय सिसवा आईपीएल चीनी मिल 8 दिसंबर तक गन्ने का भुगतान 11.35 लाख रुपए गन्ना किसानों के बैंक खाते में भेज दिया गया। मिली जानकारी यूनिट हेड संदीप पावर वह गन्ना प्रबंधक नीरज सिंह एवं लेखा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि 8 दिसंबर तक चीनी मिल द्वारा क्रय किया गए 3.42 लाख कुंतल गन्ना मूल भुगतान 11 करोड़ 35 लाख रुपए एडवांस बैंक को भेजी गई। इससे लगभग चीनी मिल क्षेत्र के 7000 से अधिक गन्ना किसानों को उनके उत्पादित करने का मूल प्राप्त हो सकेगा। चीनी मिल अधिकारियों ने गन्ना किसानों से आग्रह किया है की किसान ताजे एवं जड़ रहित गन्ने की आपूर्ति चीनी मिल को करें, इसे चीनी मिल की उत्पादन सही ढंग से हो तो इसका लाभ गन्ना किसान को भी मिलेगा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space