*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की माह नवम्बर की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की माह नवम्बर की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई*
*महराजगंज। UP*
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की माह नवम्बर की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। जिलाधिकारी ने कार्य दायी संख्यावार प्ररियोजनायों की भौतिक एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए,विशेषकर उन संस्थाओं जिनके कारण जनपद की रैंकिंग में गिरावट आयी है उनको चेतया कि आगामी बैठक में प्रगति बढ़ाये। उन्होंने कार्य दायी संख्या,सी एण्ड डी एस, यू पी पी सी एल,पी डब्लू डी प्रांन्तीय खण्ड, सिंचाई विभाग निर्माण खंड प्रथम की योजनाओं में प्रगति धीमी रहने पर असन्तोष ब्यक्त करते कार्य में प्रगति लाने निर्देश दिया।इसी प्रकार अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं से यू0सी0 जारी कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,सी0एम0ओ0 श्रीकांत शुक्ला,,डी 0एफ 0ओ0 सुर्वे निरंजन राजेन्द्र, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी शीश कुमार, अधिशासी अभियंता पी डब्लू डी,जल निगम सहित कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता गण उपस्थित रहे ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space