*गोरखपुर रिजर्व पुलिस लाइन व्हाइट हाउस मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गोरखपुर रिजर्व पुलिस लाइन व्हाइट हाउस मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक*
आज दिनांक 20.12.2024 को जनपद गोरखपुर के रिज़र्व पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में SJPU & AHTU की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक पुलिस अधीक्षक अपराध की अध्यक्षता में संपन्न हुई । मासिक समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी पत्र , किशोर न्याय अधिनियम 2015 व पाक्सो एक्ट का कड़ाई से अनुपालन व शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के भीतर मादक पदार्थ विक्रय पर रोकथाम व अखिल भारतीय बाल बचाव एवं पुनर्वास अभियान, सरकारी तंत्र द्वारा बच्चों को रेस्क्यू करते समय एकांतता व गोेपनीयता बनाए रखने , बालश्रम, भिक्षावृत्ति, बाल विवाह के सम्बन्ध में जागरूकता व रेस्क्यू अभियान व कार्यवाही, पाक्सो एक्ट के प्रकरणो में सी0डब्लु0सी0 के समक्ष शत प्रतिशत रिर्पोटिंग हेतु बाल कल्याण अधिकारी व उपस्थित मुन्शीगण को निर्देशित किया गया तथा अनुसंधान एवं अभियोजन, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या , बाल श्रम और भिक्षावृत्ति ,मानव तस्करी की रोकथाम और बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और विवेचक के समक्ष आ रही समस्या व उनके निस्तारण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में अभियोजन अधिकारी श्री मनोज कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सी0डी0ओझा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज से डा0 पवन कुमार जायसवाल,बाल कल्याण समिति के सदस्य डा0 जय प्रकाश आर्य, उपकारापाल श्री मति कृष्णा कुमारी , एसएसबी से निरीक्षक श्री संतोष कुमार, मानव सेवा संस्थान, आरपीएफ, यूनिसेफ,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग अन्य सम्बन्धित संस्थानो के प्रभारी/सदस्य , समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी व थाना AHT से प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।*
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space