*अधिकारी सो रहे हैं चैन की नींद रेलिंग की विहीन पुलिया से हो रही है आए दिन दुर्घटना*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अधिकारी सो रहे हैं चैन की नींद रेलिंग की विहीन पुलिया से हो रही है आए दिन दुर्घटना*
जनपद महराजगंज के सिंदुरिया से बागापार को जाने वाले रोड ग्राम सभा कसमरिया बाल्मीकि चौराहे पर मधुबनी माइनर नहर के पुल पर रेलिंग न होने कारण आये दिन दुर्घटना हो रही है। यह रोड सिंदुरिया से झनझनपुर बागापार रनियापुर से होते हुए लेहड़ा मंदिर को जाने वाली मुख्य मार्ग बन गई है लेकिन पुलियों का चौड़ीकरण रेलिंग विहीन पुलिया सम्बंधित विभाग या सम्बंधित ठिकेदारो ने सही कराने का जहमद नहीं उठाया। जबकि इस सड़क से बिहार तक के लोगो का आना जाना लगा रहता है। इस सड़क से पिपरा कल्याण खजुरिया, कसमरिया, अरनहवा, नदुआ, बसंतपुर,बागापार, बिजयपुर, फुरसतपुर, आदि दर्जनों गांवों के जोड़ता है वही स्कूली बच्चों का आना जाना लगा रहता है।
1- बाल्मीकि चौराहे पर सोमवार की शाम एक युवक बाइक के साथ रेलिंग बिहीन पुलिया से पानी से भरी मधुबनी शाखा नहर में गिर गया। मौके पर जूटे ग्रामीणों ने युवक व बाइक को बाहर निकाला।
चौक थाना क्षेत्र के दरहटा निवासी युवक अनिल शर्मा अपने घर से सिंदुरिया से घर जा रहा था कि कसमरिया के पास बाल्मीकि चौराहे पर रेलिंग बिहीन पुलिया पर उसकी बाइक असंतुलित हो जाने से नहर के निचे गिर गया, पानी अधिक होने से युवक को मामूली चोटे आई
2- सात दिसम्बर को बिहार प्रांत के ग्राम सभा नौतनवा थाना सेमरा का रहने वाला देवनारायण उम्र 42 वर्ष उसी नहर में रेलिंग न होने से गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई वह अपने मां बाप का एकलौता पुत्र था। राइस मिल पर बोरा सिलकर गुजारा करता था।
3- 17 दिसम्बर को सुबह एक पिकअप मुर्गी लादकर चौक क्षेत्र के एक फार्म से लेकर सिसवा क्षेत्र में बेचने के लिए ले जा रहा था। तभी नहर पर रेलिंग विहिन पुलिया से नहर में गिर गया। जिससे ड्राइवर की जान तो बच गया लेकिन6 से 7 कुंटल मुर्गी मर गई ।
इन घटनाओं को देख स्थानीय लोगों व रहागीरो में काफी आक्रोश का माहौल है।
आखिर जिम्मेदार कौन है
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





