*नेपाल भेजने के लिए डंप था कपड़ा, पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवदाता आकाश कुमार गुप्ता
(तहसील प्रभारी)नौतनवा,लक्ष्मीपुर
NEWS ANTICRUPTION BHARAT
*नेपाल भेजने के लिए डंप था कपड़ा, पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा*
नौतनवा कस्बे के मधुबन नगर स्थित एक मकान में तस्करी के लिए डंप सात गट्ठर कपड़े की खेप पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की है। पुलिस के अनुसार इसे नेपाल तस्करी के जरिए भेजने की योजना थी। पुलिस ने मकान मालिक के विरुद्ध कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जीएसटी विभाग को मामले की जांच के लिए पत्र भेजा है।मुखबिर से सूचना मिली कि मधुबन नगर के एक मकान में कपड़ों की खेप डंप की गई है। इस सूचना पर तहसीलदार कर्ण सिंह के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जब मकान की तलाशी लेनी शुरू की तो अवैध तरीके से 7 गट्ठर में रखे 710 पीस लेडिस सूट की बरामदगी हुई। इसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह का कहना रहा कि अवैध तरीके से घर में कपड़े इकट्ठा करने की सूचना पर छापेमारी हुई थी। छापेमारी में कपड़े की बरामदगी हुई है। मकान मालिक परदेशी के विरुद्ध कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जीएसटी विभाग को भी जांच को पत्र लिखा गया है कपड़ा तस्करी को लेकर सुर्खियों में है सीमाई नौतनवा कस्बा
कपड़ों की तस्करी को लेकर नौतनवा कस्बा हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है। कुछ लोग बड़े पैमाने पर दूसरे राज्यों से कपड़ा मंगाकर नौतनवा कस्बे में डंप करते हैं। कपड़ों की खेप को धीरे-धीरे साइकिल व मोटरसाइकिल या फिर चार पहिया वाहनों के जरिए नेपाल की सीमा में पहुंचाया जाता है। पंजाब के लुधियाना, गुजरात, दिल्ली एवं कोलकाता आदि जगहों से नेपाल एक्सपोर्ट करने के लिए सीमा पर पहुंचने वाला कपड़ा नौतनवा कस्बे के ठिकानों पर उतर जाता है। कुछ कपड़ों का सोनौली के मुख्य द्वार से नेपाल में प्रवेश करा दिया जाता है, जबकि अधिकांश कपड़ों की खेप नौतनवा में बने गोदाम पर डंप कर लिया जाता है। फिर शुरू होता है जीएसटी बचाने खेल। अवैध तरीके से नेपाल के बड़े शहरों में पहुंचे कपड़े पेमेंट लेने के लिए हवाला कारोबार का रास्ता अपनाया जाता है।नौतनवा में कपड़े के इस अवैध कारोबार में लिप्त कई लोग पुलिस की रडार पर हैं। तहसील प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बड़ी बरामदगी ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस तरह के अवैध कारोबारियों को चिह्नित करना शुरू कर दी है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





