*यात्रियों के सुरक्षित एवं आसान परिवहन को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत एडीजी कमिश्नर ने भारत–नेपाल सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*यात्रियों के सुरक्षित एवं आसान परिवहन को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत एडीजी कमिश्नर ने भारत–नेपाल सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया*
*महराजगंज। UP*
महराजगंज। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहा है महाकुंभ और मकर संक्रांति पर गुरु गोरखनाथ मंदिर में आयोजित होने वाले खिचड़ी मेले को सकुशल संपन्न कराने और यात्रियों के सुरक्षित एवं आसान परिवहन को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत एडीजी और कमिश्नर महोदय ने भारत–नेपाल सीमा की सुरक्षा का जायजा लिया और नेपाल के अधिकारियों के साथ बैठक की।
13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ और 14 जनवरी से गोरखपुर में प्रसिद्ध खिचड़ी मेला की शुरुआत होगा, जिसको लेकर भारत–नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दोनो आयोजनों के सकुशल एवं सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने और दोनों मेले में आने वाले श्रद्धालुओं सहित अन्य यात्रियों के सुरक्षित एवं आसान आवागमन को सुनिश्चित करने हेतु आज एडीजी गोरखपुर, कमिश्नर और डीआईजी गोरखपुर भारत–नेपाल के सोनौली सीमा पर पहुंचे और आगामी महाकुंभ को लेकर नेपाल के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। एडीजी जोन गोरखपुर ने सीमा की सुरक्षा को लेकर नेपाल प्रशासन के अधिकारियों से अपेक्षित सहयोग का अनुरोध करते हुए एक–दूसरे के साथ समन्वय की बात कही । साथ ही साथ उन्होंने सीमा पर सुरक्षा के लिए एसएसबी समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए । एडीजी महोदय ने कहा कि महाकुंभ और खिचड़ी मेले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस को एसएसबी व नेपाल पुलिस के साथ समन्वय बनाकर सीमा की कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने भारत नेपाल सीमा पर आने–जाने वालों की सघन जांच करने और अंदरूनी क्षेत्रों सहित विभिन्न पगडंडियों पर पेट्रोलिंग को तेज करने के लिए कहा। उन्होंने संवेदनशील मार्गों पर सीसीटीवी और ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने के लिए भी कहा। उन्होंने नेपाल और भारत की सतर्कता एवं आसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए नियमित रूप से महत्वपूर्ण सूचनाओं को साझा करने और उसके अनुरूप प्रभावी कार्यवाही करने पर जोर देने का निर्देश दिया। उन्होंने नेपाल प्रशासन के अधिकारियों को भारतीय अधिकारियों की ओर सभी प्रकार के सहयोग का आश्वासन देते उनसे भी अपेक्षित सहयोग करने का अनुरोध किया। नेपाली अधिकारियों ने महाकुंभ और खिचड़ी मेला को सकुशल संपन्न कराने में नेपाल की ओर से सभी प्रकार के सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। एडीजी महोदय ने नेपाल प्रशासन के अधिकारियों को बैठक में आने के लिए धन्यवाद दिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीणा ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए एडीजी महोदय ने बताया कि प्रयागराज में महाकुंभ और गोरखपुर में खिचड़ी मेले को लेकर नेपाल के अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है। बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि इस महापर्व में श्रद्धालुओं के आवागमन सुगम और सुरक्षित किया जाए। साथ ही साथ सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था हो ताकि किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना न होने पाए। बैठक में भारत और नेपाल के जवानों के द्वारा संयुक्त रूप से बॉर्डर पर पेट्रोलिंग चेकिंग का निर्णय लिया गया है। नेपाल के अधिकारियों के द्वारा हमे पूरा सहयोग मिल रहा है और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि आने वाले दिनों में चेकिंग को बढ़ाया जाएगा ताकि कोई भी देश विरोधी तत्व नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश न कर सके । बैठक से पूर्व जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पुलिस के जवानों ने एडीजी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। बैठक के बाद एडीजी ने नेपाल प्रशासन के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त एसएसबी 22वीं वाहिनी और 66वीं वाहिनी के कमांडेंट, उपायुक्त कस्टम सहित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space