*परसा मलिक पुलिस के खिलाफ परिवार के साथ गांव में ही आमरण अनशन पर बैठा गणेश यादव*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*परसा मलिक पुलिस के खिलाफ परिवार के साथ गांव में ही आमरण अनशन पर बैठा गणेश यादव*
परसा मलिक महाराजगंज। शनिवार को सुबह परसा मलिक थाना क्षेत्र के गंगवलिया गांव निवासी गणेश यादव परशा मलिक पुलिस के खिलाफ पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर अपने घर पर ही बैठ गया है इस संबंध में जानकारी देते हुए उसने कहा कि गांव का ही एक व्यक्ति उसके लड़के को विदेश भेजने के नाम पर करीब डेढ़ लाख रुपया ले लिया जिसकी शिकायत परसा मलिक पुलिस से किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थाने जाने पर थानाध्यक्ष परसा मलिक पूरे मामले को सुनने के बजाय दुर्व्यवहार कर पीड़ितों को थाने से भाग रहे हैं अधिकारियों के संज्ञान में भी ले आया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थक हार कर परिवार के साथ आमरण पर बैठा हूं जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाएगी तब तक अनशन जारी रहेगा।
परसा मलिक से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space