*खतौनी में नाम सही कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवदाता ,अकाश कुमार गुप्ता
तहसील प्रभारी, नौतनवा लक्ष्मीपुर
News anticrution bharat
*खतौनी में नाम सही कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन*
आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निचलौल तहसील पर प्रदर्शन किया। नायब तहसीलदार निचलौल को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं का कहना रहा कि निचलौल क्षेत्र के हजारों किसानों का नाम खतौनी में गलत है, जिससे पीएम किसान कार्ड नहीं बन पा रहा है। इसे सही कराने की मांग की गई।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि लोगों के आधार कार्ड, राशन कार्ड, निर्वाचन कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पास बुक और परिवार नकल में नाम सही है लेकिन केवल खतौनी में ही नाम गलत है। खतौनी में नाम गलत होने से किसानों का पीएम किसान कार्ड का पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। इससे किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि की रकम रुक जाएगी। इनका रकम खाते में न आने से हजारों लोग योजना से वंचित हो जाएंगे। मांग की गई कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए निचलौल तहसील में कैम्प लगाकर जिन लोगों का नाम खतौनी में गलत दर्ज है, उसको सुधार करने की व्यवस्था की जाय। इस दौरान खुर्शीद मलिक, आदिल अंसारी, राजकुमार, रामासरे, समसुद्दीन, नारायन, मोहम्मदीन, मुमताज, परदेसी, नन्हू, सुदामा, सीताराम, परमानंद, अब्बास, अनिल आदि किसान मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space