*35 ग्राम पंचायत सचिवों ने कर दिया गलत भुगतान*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवदाता, अकाश कुमार गुप्ता
तहसील प्रभारी, नौतनवा, लक्ष्मीपुर
NEWS ANTICRUTION BHARAT
*35 ग्राम पंचायत सचिवों ने कर दिया गलत भुगतान*
गांवों में विकास कार्य के नाम पर नियम विरुद्ध भुगतान करने पर जिले के 35 ग्राम पंचायत सचिव फंस गए हैं। इसमें एक सचिव के पास कई कई गांवों का चार्ज है। गेटवे, ग्राम पंचायत सचिवालय से इतर भुगतान करने पर सीडीओ अनुराज जैन से नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। इसके बाद अनियमितता के आरोप में इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।ग्राम पंचायतों में कुछ ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान विकास कार्यों के नाम पर गोलमाल कर रहे हैं। इसमें एक नवंबर 2024से 30 नवंबर 2024 के बीच, एक एक अक्तूबर 2024 से 31 अक्तूबर 2024 के बीच ग्राम पंचायतों से पंचायत गेटवे, ग्राम सचिवालय से इतन भुगतान किया गया है।
इसके लिए पंचायत सचिवों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना गया है। इसमें एक एक पंचायत सचिव के पास कई-कई गांवों का चार्ज है। पंचायत राज निदेशक के पत्र के क्रम में सीडीओ अनुराज जैन ने बीडीओ के माध्यम से नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है।
गलत भुगतान पर ये सचिव बुरे फंसे
इसमें लक्ष्मीपुर के प्रमोद यादव, सदर के सुनील पटेल, प्रियंका पटेल, सुनीता केसरी, मिठौरा के बाल मुकुंद चौधरी, जयहिंद शर्मा व शेषमणि पटेल, नौतनवा ब्लाक के गणेश चंद्र त्रिपाठी, पुष्पेन्द्र राय, अशोक कुमार पासवान, निचलौल के अब्दुल्लाह, पनियरा के ओमप्रकाश सिंह, सुनील कुमार गौड, परतावल के अखलाक अहमद, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, विवेक कुमार, गोपेश्वर पटेल, पृथ्वीराज यादव, रंजीत सिंह को नोटिस जारी किया गया यादव, अनुरोध कुमार, विनोद वर्मा, प्रदीप कुमार दुबे, सर्वेश प्रताप सिंह, सिसवा के बालेश्वर, नीरज कुमार सिंह, राहुल प्रताप सिंह, घुघली के चंद्रशेखर सिंह, ज्ञानेन्दु विमल को नोटिस जारी
इसके साथ ही फरेंदा के अभिषेक कुमार पांडेय,
कुमार सोनकर, आशुतोष कुमार आर्या, परमेश्वर दुबे, राणा प्रताप सिंह,सिसवा के बालेश्वर, नीरज कुमार सिंह, राहुल प्रताप सिंह, घुघली के चंद्रशेखर सिंह, ज्ञानेन्दु विमल के खिलाप नोटिस जारी
किया गया है।।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





