*करैलिया में संदिग्धावस्था में मिला आम के पेड़ में लटकता हुआ युवक का शव*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
नमस्कार
आप देख रहे हैं
न्यूज़ एंटी करप्शन भारत
*करैलिया में संदिग्धावस्था में मिला आम के पेड़ में लटकता हुआ युवक का शव*
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा करैलिया में मनरेगा पार्क में लगे आम के पेड़ में लटकता एक युवक का शव मिला जिसका नाम धर्मवीर उम्र 24 साल पिता का नाम लाल जी है आज सवेरे मनरेगा पार्क में सुबह गांव की ही कुछ बच्चे बकरी को चारा खिलाने के लिए आम का पाता तोड़ने के लिए गये तो देखा कि आम के पेड़ से लटकता हुआ शव, और चिल्लाते हुए गांव की तरफ भागे और चिल्लाने लगे सोर सराबा सुन कर ग्रामीण वहां पर पहुंचे और देखा कि आम के पेड़ से एक युवक का शव लटक रहा था, जिसकी सूचना तुरंत अड्डा बाजार चौकी पर किया सूचना मिलते ही अड्डा बाजार चौकी प्रभारी विवेक सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतरवाया, और पंचनामा करा कर शव को महराजगंज पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
नौतनवा संवाददाता अंबिका दत्त चौबे की खास रिपोर्ट
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





