*ब्याज मुक्त कर्ज को 400 ने कराया पंजीकरण*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
तहसील प्रभारी, नौतनवा, महराजगंज
NEWS ANTICRUPTION BHARAT
*ब्याज मुक्त कर्ज को 400 ने कराया पंजीकरण*
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जिले के अधिक से अधिक युवाओं को ब्याज मुक्त ऋण के लिए विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सीडीओ अनुराज जैन व उपायुक्त उद्योग एवं उद्यमिता विकास केंद्र अभिषेक प्रियदर्शी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी। समाधान समिति ने उद्यमियों की समस्याओं के समाधन बताए।योजना के तहत जिले में एक हजार लोगों को लाभ दिलाए जाने का लक्ष्य है। इसके क्रम में कार्यशाला में 400 युवाओं को पंजीकरण कराया गया। समाधान समिति के विशेषज्ञ रजत मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी की आवेदन प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है। प्रशिक्षण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को कुछ अवधि के लिए रोक दिया गया है।सीडीओ अनुराज जैन ने बताया कि इस अभियान में रोजगार के लिए युवक-युवतियों को पांच लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी ब्याज के दिया जाएगा। ऋण योजना का लाभ उत्पादन या सेवा कार्य किसी के लिए भी लिया जा सकता है। उपायुक्त उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन केंद्र अभिषेक प्रियदर्शी ने बताया कि आवेदन ऑनलाइन होगा। इस योजना से सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों को बढ़ावा व गति प्रदान किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन एमएसएमईडाटयपीडाटजीओवीडाटइन पर आवेदन करना होगा। इसमें 21 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र वाले लोग ही आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। इससे कम या अधिक उम्र वालों के लिए यह योजना नहीं है। योजना में ऐगी परियोजनाएं ऋण अनुदान के लिए अनुमान्य नहीं होगी जो निगेटिव लिस्ट तम्बाकू, गुटखा, पान व पटाखों को निर्माण इत्यादि के अन्तर्गत आती हों। चयन के बाद आवेदन को उ व सेवा क्षेत्र की अधिकतम पांच लाख रूपये तक की परियोजना के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। जिसे चारवर्ष के अंदर लौटाना होगा। चार वर्ष के भीतर समय से कर्ज चुकाने पर फिर से कर्ज दिया जाएगा। दूसरे चरण के कर्ज में अधिकतम दस लाख रूपये तक कर्ज दिया जाएगा। लेकिन इसमें 50 प्रतिशत धनराशि ब्याजमुक्त रहेगी। शेष 50 प्रतिशत धनराशि पर पांच प्रतिशत की दर से ब्याज लगाया जाएगा। दूसरी बार के कर्ज को तीन वर्ष में चुकान होगा। परियोजना लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत टर्मलोन के रूप में होना अनिवार्य होगा। कार्यशाला में पीडी रामदरश चौधरी, खादी एवं बैंक प्रबंधक, राजकीय आईटीआई के प्रधानाचार्य व अन्य लोग मौजूद रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





