*अवैध साखू-सागौन की लकड़ी के साथ एक धराया, अन्य फरार*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
तहसील प्रभारी, नौतनवा, लक्ष्मीपुर
NEWD ANTICRUPTION BHARAT
*अवैध साखू-सागौन की लकड़ी के साथ एक धराया, अन्य फरार*
पकड़ी वन रेंज क्षेत्र के जगपुर बीट द्वितीय जंगल में सागौन-साखू का लकड़ी काटकर स्लीपर बनाकर साइकिल पर लोड करते समय सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। घेराबंदी कर एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि अन्य फरार हो गए। टीम ने साखू के स्लीपर व सागौन के बोटा सहित पांच साइकिलों को बरामद किया।जगपुर द्वितीय बीट में जंगल में साखू, सागौन की लकड़ी काटकर स्लीपर बनाने की सूचना जगपुर चौक के फारेस्टर को मिली। इस सूचना पर वन कर्मियों ने चारों तरफ से घेराबंदी करनी शुरू की कि लकड़ी चोरों को भनक लग गई। भागते समय एक को दबोच लिया गया, जबकि अन्य फरार हो गए। रहे थे तब तक लकड़ी चोरों की नजर वनकर्मियों पर पड़ गई। लकड़ी चोर भागने लगें। वनकर्मियों ने एक को दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि शेष मौके से फरार हो गए। मौके से साखू के सात स्लीपर व सागौन के दो बोटा लकड़ी सहित पांच साइकिलें मिलीं। पकड़े गए आरोपित को विधिक कार्रवाई के लिए रेंज कार्यालय पकड़ी को ले जाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम छांगुर निवासी जगपुर उर्फ सलामतग बताया। उप प्रभागीय वनाधिकारी अनुराग तिवारी ने बताय कि मुखबिर की सूचना पर वन कर्मियों ने छापा मारकर साख त सागौन की लकड़ियों व साइकिल सहित एक आरोपी को कर रेंज कार्यालय लाया। मामले में कार्रवाई की जा रही है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





