*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा तहसील फरेंदा सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा तहसील फरेंदा सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनशिकायतों की सुनवाई की गयी और आवश्यक निर्देश दिया गया ।
महराजगंज।फरेंदा मे जनशिकायतों की सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी के समक्ष कुल 80 मामले आये, जिनमें उनके द्वारा मौके पर ही 12 मामलों का निस्तारण कर दिया गया। 12 प्रकरणों में जिलाधिकारी ने पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय मुआयना कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। अवशेष जन शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए जिलाधिकारी ने समयांतर्गत शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने उपजिलाधिकारी फरेंदा को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के संबंध में फीडबैक लेने हेतु भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण पश्चात जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर करें और निस्तारण आख्या को विभागाध्यक्ष व्यक्तिगत स्तर पर देखें। उन्होंने पीएम आवास के प्रकरणों में पारदर्शी तरीके से कार्यवाही करते हुए पात्र व्यक्तियों को आवास का आवंटन सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जरूरतमंद फरियादियों को कंबल का वितरण भी किया।
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फरेंदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने के अभिलेख,महिला हेल्प डेस्क,शस्त्रागार, बंदीगृह, थाना परिसर की साफ सफाई व निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। आरक्षी आवास इत्यादि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए।
इसके उपरांत दोनों अधिकारियों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, ईटीसी वार्ड, फार्मेसी आदि को देखा। जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त साफ–सफाई न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, पूरे परिसर में साफ–सफाई को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने मरीजों के बेड पर चद्दर आदि को साफ–सुथरा रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर और उपस्थिति पंजिका को भी देखा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 61 स्टॉफ कार्यरत हैं। निरीक्षण के समय तीन चिकित्सक और 02 स्टाफ नर्स अलग–अलग कारणों से अवकाश पर थे। अन्य लोग उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने मरीजों से भी बात की। सभी मरीजों ने अस्पताल से दवा मिलने के बात बताई और चिकित्सा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी दवाओं की मांग समय पर करें। किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लेनी पड़े।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, परियोजना निदेशक राम दरश मीणा, उपजिलाधिकारी फरेंदा मुकेश कुमार, तहसीलदार फरेंदा श्री अमित सिंह व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एव संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





