*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा डूडा और नगर निकायों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा डूडा और नगर निकायों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई*
*महराजगंज। UP*
महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा डूडा और नगर निकायों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन प्रकरणों में किश्त प्राप्त होने बाद भी संबंधित लाभार्थी द्वारा आवास पूरा करने में विलंब किया जा रहा है, उनमें आरसी जारी कर आवश्यक कार्यवाही करें। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी महोदय ने अवगत कराया कि जनपद में 30568 आवास के लक्ष्य के सापेक्ष 28838 आवासों को पूर्ण किया जा चुका है। 368 व्यक्तियों के खिलाफ आरसी जारी की गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। जिलाधिकारी ने निकायों में वेंडर प्रोफाइलिंग की समीक्षा करते हुए नौतनवां और निचलौल में अपेक्षित वेंडर प्रोफाइलिंग न होने पर नाराजगी व्यक्त की और सभी निकायों को न्यूनतम 80% वेंडर प्रोफाइलिंग और 90% फैमिली प्रोफाइलिंग का निर्देश दिया। निकायों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 15वें वित्त की परियोजनाओं में टेंडर को पूर्ण करते हुए अनुबंध की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार का विलंब न करें। जिलाधिकारी महोदय ने अवैध होर्डिंग/फ्लैक्स को अभियान चलाकर हटवाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को प्रवर्तन कार्यों को तेज करने का निर्देश दिया। कहा कि सभी निकाय सफाई शुल्क से प्राप्त राजस्व में वृद्धि करें और इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करें। उन्होंने आनंदनगर में कम सफाई शुल्क होने पर असंतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी महोदय को मजिस्ट्रेट के माध्यम से निकाय में किए जा रहे कार्यों का सत्यापन करवाने का निर्देश दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम सदर रमेश कुमार, एसडीएम शिवाजी, सीएमएम आनंद त्रिपाठी , सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी सहित सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





