*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने 16 बोरी यूरिया के साथ 01 नेपाली व्यक्ति को पकड़ा*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी लोहटी के जवानों ने 16 बोरी यूरिया के साथ 01 नेपाली व्यक्ति को पकड़ा*
दिनांक 20.01.2025 के रात्रि में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी लोहटी के नाका दल द्वारा सीमा स्तंभ संख्या 563 के समीप से 05 मोटरसाइकल पर लादे 16 बोरी यूरिया के साथ 01 नेपाली व्यक्ति को पकड़ा, सुचना प्राप्त हुई थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 563 के समीप बनचौरा गाँव से खाद की तस्करी होने वाली है। कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी लोहटी से नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए,सीमा स्तम्भ संख्या 563 के समीप नाका दल के पहुँचने के कुछ समय पश्चात् देखा गया कि बनचौरा गाँव के रास्ते से कुछ व्यक्ति मोटरसाइकल पर बोरी लादे भारत से नेपाल के तरफ जा रहे है, नाका दल द्वारा उन लोगों को रुकने का इशारा किया गया परन्तु वे लोग मोटरसाइकल छोड़ नेपाल के तरफ भागने लगे,नाका दल द्वारा उनका पीछा कर उनमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया, तत्पश्चात, नाका दल द्वारा सभी बोरियों को इकठ्ठा किया गया जिसमें कुल 05 मोटरसाइकल सहित 16 बोरी यूरिया बरामद हुआ,पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम सुरेश कुर्मी, उम्र- 24 वर्ष, पिता- सहदेव, गाँव- देवंगढ़ी, जिला कपिलवस्तु (नेपाल) बताया, उक्त व्यक्ति के द्वारा बरामद खाद से सम्बंधित कोई अभिलेख/साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया, तत्पश्चात, नाका दल द्वारा 05 मोटरसाइकल व 16 बोरी यूरिया को जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत व्यक्ति सहित सीमा शुल्क कार्यालय,बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया।
भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है जिसके फलस्वरूप एस.एस.बी द्वारा लगातार भारत –नेपाल सीमा पर अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे संलिप्त व्यक्तियों पर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





