*CORTEVA PAYNEAR से कढ़ी ठंड में भी शीशमहल छेत्र में MDR का आगमन।।*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता ,अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat,
*CORTEVA PAYNEAR से कढ़ी ठंड में भी शीशमहल छेत्र में MDR का आगमन।।*
परसा मालिक थान्हा छेत्र के ग्राम सभा शीशमहल और सूर्यपुरा, चुड़िहारी में हुआ 600 एकड़ से अधिक खेतो की सरसो के सर्वेक्षण ।
दिनांक 22/1/25को
(अग्रिकल्चर )*CORTEVA*Paynear
से संजय यादव(MDR.)नौतनवा
मनोज यादव (MDR)नेपाल(राष्ट्र)
किसानों द्वारा लगाए गए (पॉयनियर )सरसो की लागत की जांच की गई ।जोकि ग्राम सभा शीशमहल में लगभग 100 एकड़ सरसो खेतो में 30 परसेंट paynear हाईब्रीड 45s46 सरसो का खेती मिला वहीं सूर्यपुरा में लगभग 80 एकड़ में 20 परसेंट paynear सरसो की खेती का सर्वेक्षण किया गया।
MDRसंजय जी द्वारा ग्राम वाशियो को संबोधित करते हुए बताया गया कि सर्वाधिक
सरसो उपज के लिए paynear 45s46 ब्राइटी किसानों द्वारा लगाया जाए जिससे उनको अधिक मात्रा में उपज व लाभ मिल सके।।सम्बोधित उपस्थित में परमात्मा पांडेय
अकाश गुप्ता
राजकुमार
पंचदेव पाडेय
संदीप शुक्ला
उमा शंकर सिंह
अखिलेश मिश्रा
मिश्री लाल चौधरी
जनार्दन गुप्ता
संभु शर्मा
संतराम चौधरी
(रामजीत प्रजापति)
ग्राम प्रधान
के साथ अन्य लोग भी उपस्थित रहे।।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





