*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न हुई।*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज 23 जनवरी 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के संचालित योजनाओं की मासिक प्रगति की समीक्षा करते हुए योजनावार/बिन्दुवार विभिन्न बिंदुओं पर उपस्थित अधिकारियों से सीएचसी/पीएचसी वार जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी एमओओसी को निर्देशित किया कि वह यह सुनिश्चित करें कि अस्पताल में भर्ती मरीज हेतु साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हुए बाहर इस आशय का बोर्ड लगाये कि किस दिन किस बेडशीट का इस्तेमाल हो रहा है ताकि उच्चाधिकारियों द्वारा अस्पताल के निरीक्षण में इस बिंदु पर जांच की जा सके साथ ही सभी एमओओसी यह भी सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सीएचओ प्रतिदिन(कार्यदिवस) में 10 स्क्रीनिंग करना सुनिश्चित करें ताकि निर्धारित लक्ष्य में प्रगति हो सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि एएनएम द्वारा अच्छा कार्य करने पर उन्हें सीएमओ द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाए ताकि योजनाओं में और अधिक उपलब्धि हासिल की जा सके उन्होंने सभी एमओओसी को निर्देशित किया कि सीएचसी पीएचसी में उपलब्ध फॉगिंग मशीन से फॉगिंग कराये तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। अनराइट में प्राप्त धनराशि से जरूरी सामानों का ही खरीदारी करें अनावश्यक रूप से पैसा व्यय न करें। आयुष्मान भारत 70 वर्ष से ऊपर गोल्डन कार्ड बनाने में सभी जिम्मेदार रुचि लेकर इसमें और प्रगति प्राप्त करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,एमओओसी सहित समिति से जुड़े विभाग के लोग उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





