*फार्मर रजिस्ट्री में खतौनी बनी मुसीबत, सम्मान निधि पर संकट के बादल*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी,(महराजगंज)
News anticruption bharat
*फार्मर रजिस्ट्री में खतौनी बनी मुसीबत, सम्मान निधि पर संकट के बादल*
जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री में खतौनी बड़ी बाधा बनकर उभरी है। अधिकांश भूस्वामियों का नाम खतौनी के मुख्य कॉलम की बजाय आदेश कॉलम में दर्ज होने के कारण उनका नाम पोर्टल पर स्वीकार नहीं हो रहा है। इससे हजारों किसानों की रजिस्ट्री अधर में लटकी हुई है, जिससे योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।जिले में किसानों की संख्या 5 लाख 29 हजार 226 है। इसमें से अभी तक 28 फीसदी यानी 1 लाख 50 हजार 859 किसानों का ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल आनलाइन खतौनी से केवल उन्हीं किसानों के नाम स्वीकार कर रहा है, जिनका नाम खतौनी के मुख्य कॉलम में दर्ज है। खतौनी के आदेश कॉलम में जिन भूस्वामियों का नाम है, ऐसे बड़ी संख्या में किसान पोर्टल पर पंजीकरण कराने में असमर्थ हैं, जिससे उनकी पीएम किसान सम्मान निधि की राशि अटक सकती है। इस समस्या के कारण महराजगंज जिले की रैंकिंग में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
फार्मर रजिस्ट्री की रैंकिंग में 22वें स्थान पर जिला
पिछले सात दिनों में जिले की फार्मर रजिस्ट्री रैंकिंग में गिरावट आई है और वर्तमान में जिना प्रदेश में 22वें स्थान पर पहुंच गया है। जिले में कुल 5,29,226 पीएम किसान लाभार्थिया से अब तक केवल 28 फीसदी यानी 1,50,859 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री हो पाई है। रैंकिंग में महराजगंज से आगे केवल सिद्धार्थनगर है, जो 19वें स्थान पर बना हुआ है। वहीं, पड़ोसी जिलों की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। कुशीनगर 40वें, देवरिया 45वें और गोरखपुर 72वें स्थान पर हैं।त्रुटियों के सुधार के लिए चक्कर लगा रहे किसान
सदर तहसील क्षेत्र के परसा खुर्द गांव किसान हरिहर तिवारी का कहना है कि खतौनी में नाम सुधार के लिए उन्हें कई बार राजस्व विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। प्रशासन की धीमी कार्यप्रणाली और तकनीकी अड़चनों के चलते रजिस्ट्री में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं।
सिंगल विंडो से खतौनी में नाम की त्रुटियां दुरूस्त कराएं: एसडीएम
एसडीएम सदर रमेश कुमार का कहना है कि खतौनी में नाम की त्रुटियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर तहसील के कक्ष संख्या 11 में सिंगल विंडो सिस्टमसदर तहसील के कक्ष संख्या 11 में सिंगल विंडो सिस्टम बनाया गया है। जो किसान किसान प्रार्थना पत्र के साथ साक्ष्य व शपथ पत्र सिंगल विंडो में जमा कर रहे हैं, खतौनी में उनके नाम की त्रुटियों को जांच-पड़ताल के बाद दुरूस्त कराया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री को लेकर प्रशासन समाधान का प्रयास कर रहा है।|
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





