*विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित स्टॉल और प्रदर्शनी में जनपद के विकास की झलक देखने को मिली*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित स्टॉल और प्रदर्शनी में जनपद के विकास की झलक देखने को मिली*
*महराजगंज। UP*
महराजगंज। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित स्टॉल और प्रदर्शनी में जनपद के विकास की झलक देखने को मिली। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम विभाग और खादी व ग्रामोद्योग विभाग के स्टॉल पर जनपद में उद्यम विकास को प्रदर्शित करती ओडीओपी और माटीकला पर आधारित शिल्प कलाओं ने लोगों को आकर्षित किया। तो दूसरी ओर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और डूडा ने स्वयं सहायता समूहों और रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को प्रदर्शित किया। इसी प्रकार सोशल सेक्टर, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टॉल पर लोगों के सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यों को लोगों ने देखा। जबकि पंचायतीराज विभाग का स्टॉल ग्रामीण विकास साक्षी दिख रहा था। इसी प्रकार राजस्व एवं आपदा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य व रसद विभाग, पशुपालन विभाग पर भी लोगों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। सभी स्टालों पर इच्छुक लोगों के लिए संबंधित योजना के लाभ हेतु आवेदन की भी व्यवस्था जिलाधिकारी द्वारा करवाया गया था। इस अवसर पर फॉर्मर रजिस्ट्रीकरण का विशेष कैंप भी कार्यक्रम स्थल पर आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण सूचना, संस्कृति और पर्यटन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के इतिहास और जनपद के पर्यटन स्थलों पर आयोजित विशेष चित्र प्रदर्शनी था, जिसमें उत्तर प्रदेश के निर्माण के संपूर्ण इतिहास को तो प्रदर्शित किया ही गया था, साथ ही प्रदेश के सभी प्रमुखों पर्यटक स्थलों और स्थानीय संस्कृति एवं भोजन को भी दिखाया गया था। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा आयोजित वैज्ञानिक मॉडलों को भी अतिथिगण सहित उपस्थित लोगों की जमकर सराहना मिली। जिला सूचना अधिकारी/सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दिवस 26 जनवरी को समाप्त होगा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





