*मुख्यालय के मिनी पार्क में फुर्सत के पल गुजार सकेंगे लोग*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी,(महराजगंज)
News anticruption bharat
*मुख्यालय के मिनी पार्क में फुर्सत के पल गुजार सकेंगे लोग*
जिला मुख्यालय आए लोगों को इंतजार के पल को गुजारने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। मुख्यालय सुन्दरीकरण योजना के तहत सीडीओ अनुराज जैन के दिशा निर्देश पर डीएम व एसपी कार्यालय के बीच गड्ढे को मिट्टी से भरकर वहां मिनी पार्क बनाया जा रहा हैइसमें बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ फूल-पौधे भी लगाए जाएंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लोग फुर्सत के पल को मिनी पार्क में गुजार सकेंगे। सीडीओ अनुराज जैन ने एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा के साथ सुन्दरीकरण कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया।जिला मुख्यालय परिसर में जिलाधिकारी, एसपी, सीडीओ कार्यालय परिसर में सुन्दरीकरण कार्य कराया गया है। इससे सरकारी कार्यालय की छवि पहले से काफी बेहतर हो गई है। पूरे मुख्यालय परिसर में प्रमुख सड़कों के किनारे आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं। इससे रात में मुख्यालय परिसर बेहद आकर्षक नजर आ रहा है। पर, डीएम व एसपी कार्यालय से लेकर विकास भवन व डीएफओ आफिस से लेकर दीवानी कचहरी तक दोनों तरफ सड़क के बीच गड्ढे में बरसात भर पानी भरा रहता था।
सर्दी व गर्मी में बेतरतीब ढंग से घास-फूस उग जाती थीं। इससे कार्यालयों का सुन्दरीकरण गेट से बाहर निकलते ही बदरंग दिखने लगती थी। डीएम अनुनय झा के पहल पर सीडीओ अनुराज जैन ने दोनों सड़कों के बीच खाली गड्ढे की भूमि में मिट्टी भरवा कर वहां मिनी पार्क का निर्माण करा रहे हैं। लोगों के बैठने के लिए इंतजाम किया जाएगा। फूल पत्तियां भी लगाई जाएंगी।गुरूवार को निरीक्षण के बाद सीडीओ अनुराज जैन ने बताया कि जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। उसके लोगों को बैठने की सुविधा मिल जाएगी। इस सुन्दरीकरण कार्य से परिसर के सामने की तस्वीर भी संवर जाएगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





