*कृमि मुक्ति कार्यक्रम के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी,(महराजगंज)
News anticruption bharat
*कृमि मुक्ति कार्यक्रम के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी*
जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्कूलों व मदरसों में आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को मनाए जाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सीएमओ कार्यालय में अंतर्विभागीय अधिकारियों की कार्यशाला हुई। सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सामुदायिक जागरूकता जरूरी है। कार्यक्रम स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में मनाया जाएगा। एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि बच्चों की दवा खिलाने के लिए आगामी 10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाने के लिए 14 फरवरी को मॉपअप राउंड चलेगा। डॉ. राकेश प्रसाद ने कार्यक्रम से जुड़े समस्त संसाधनों पर चर्चा करते हुए उसे उचित तरीके से समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों तक ससमय पहुंचाने का निर्देश दिया।राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जनपदीय सलाहकार शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि 10 फरवरी को कृमि मुक्ति दिवस अभियान में 19 साल तक के 1505400 बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई जाएगी। एनडीए कार्यक्रम के जिला समन्यवक मनोज तिवारी ने कार्यक्रम के रिपोर्टिंग पर चर्चा की। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक डॉ. कमरूज्जमा लारी ने बताया यह दवा शिक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती अपने सामने खिलाएंगी। किसी भी स्थिति में परिजनों को दवा नहीं दी जाएगी। इस अवसर पर विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के सीडीपीओ और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





