*composit बिद्यालय (शीशमहल) में दिखा देश के प्रति बच्चों का रुख,🙏🇮🇳🇮🇳*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी ,(महराजगंज)
न्यूज़ एन्टी करप्सन भारत
*composit बिद्यालय (शीशमहल) में दिखा देश के प्रति बच्चों का रुख,🙏🇮🇳🇮🇳*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी बाल प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।इस अवसर पर कंपोजिट बिद्यालय (शीशमहल) प्रधानाध्यापक जी के द्वारा स्कूल,के बच्चों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर मिष्ठान वितरण किया गया।
वही सहायक अध्यापक इश्तेयाक अंसारी ,और प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण तिवारी जी बच्चों को संबोधित करते हुए अभिभावक गड़ो से बच्चों के प्रति सहनसिलता, और बढबरहे ठंड से बचाव को लेकर ,नियमित बच्चों को उनके स्थिरतापूर्वक शिक्षा, ब्यवहार, स्कूल पर नियमित ठहराव पर विस्तार पूर्वक ,ध्यान देने का आग्रह करते हुए ।
सम्पन किया गया।
अंत मे ,,
उच्च प्राथमिक विद्यालय
(शीशमहल)
जय कृष्ण त्रिपाठी(प्रधानाध्यापक
इस्तियाक अंसारी(सहायक अध्यापक
जगवीर सिंह(सहायक अध्यापक
4 रामबचन यादव(शिक्षा मित्र)
प्रेमलता पाण्डेय (शिक्षा मित्र)
माधुरी मिश्रा (आंगनवाड़ी )
रामजीत प्रजापति (ग्राम प्रधान)
आकाश कुमार गुप्ता,(स्वयमसेवी)
एवं अभिभावक एवं ग्रामवासी
की अधिक संख्या में उपस्थिति मिली।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





