*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने 05 बोरी यूरिया खाद और 02 साइकल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने 05 बोरी यूरिया खाद और 02 साइकल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा*
दिनांक 26.01.2025 के रात्रि में 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने नाका के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 544 के समीप भारत से नेपाल ले जा रहे 05 बोरी यूरिया और 02 साइकल के साथ एक नेपाली व्यक्ति को पकड़ा, सूचना प्राप्त हुई थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 544 के पास से खाद की तस्करी होने वाली है। सुचना के आधार पर सीमा चौकी ककरहवा से नाका दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए, सीमा स्तम्भ संख्या 544 के समीप पहुँचने के कुछ समय उपरांत देखा कि कुल लोग साइकल पर बोरी लादे भारत से नेपाल की तरफ जा रहे है, नाका दल द्वारा उन व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया परन्तु वे लोग साइकल छोड़ नेपाल के तरफ भागने लगे। नाका दल द्वारा उनका पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तत्पश्चात, नाका दल द्वारा सभी बोरियों को इकठ्ठा किया गया जिसमें कुल 05 बोरी यूरिया और 02 साइकल पाया गया, पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शैलेन्द्र अहिर, उम्र 32 वर्ष, पुत्र राम लगन अहिर,गाँव बनजेरी, थाना – लुम्बिनी, जिला रुपन्देही, नेपाल बताया तथा वह खाद से सम्बंधित किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।नाका दल द्वारा 02 साइकल और 05 बोरी यूरिया को जब्त कर व्यक्ति सहित उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय,ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया।
भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए प्रचालन गतिविधियों द्वारा 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है जिसके फलस्वरूप एस.एस.बी द्वारा लगातार भारत –नेपाल सीमा पर अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, मानव तस्करी, नशीली दवा, अवैध मुद्रा व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है तथा उसमे सम्बंधित संलिप्त व्यक्तियों पर आवश्यक क़ानूनी कार्यवाही की जा रही है!
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





