*जंगल से भटककर निकले सांभर की इलाज के दौरान हुई मौत*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जंगल से भटककर निकले सांभर की इलाज के दौरान हुई मौत*
अड्डाबाजार-महराजगंज।घने कोहरे के कारण रविवार की सुबह जंगल से भटका एक सांभर अड्डा बाजार क्षेत्र के बैजनाथपुर उर्फ चरका गांव में घुस गया था। ग्रामीणों का शोर सुनकर वह देर शाम तक इधर-उधर भटकता रहा। भागदौड़ के कारण वह जख्मी हो गया था। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम उसे पकड़कर इलाज के लिए ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नौतनवा थाना क्षेत्र अड्डा बाजार के बैजनाथपुर उर्फ चरका गांव में रविवार को अचानक घने कोहरे के कारण एक सांभर हिरण घुस गया। जंगली जानवर को देखते ही गांव के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे सांभर पूरे गांव में दौड़ता रहा। थक हार कर हीरालाल के घर में जाकर छिपा गया। इधर उधर भागने से वह गिरकर चोटिल हो गया था। किसी ने अड्डा चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस वन विभाग को सूचना देकर देर शाम तक सुरक्षा में लगी रही। सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम पकड़कर उसे इलाज के लिए अड्डा बाजार पशु चिकित्सालय ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ग्राम प्रधान मोलई, ग्रामीण बलिराम यादव, परमेश्वर लाल, रिंकू, इजरायल, अनिल, राजिन्दर प्रजापति, अखिलेश आदि ने बताया कि सांभर डरा व सहमा हुआ था। शोर सुनकर इधर-उधर भागता रहा। भागदौड़ में गिरकर वह चोटिल हो गया था। ठंढ से कांप रहा था। उत्तरी चौक रेंज के डिप्टी रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि जंगल से भटका सांभर करीब दो कुंटल का था। भागदौड़ से जख्मी हो गया था। ठंड से उसके शरीर का टेम्परेचर गिर गया था। पोस्टमार्टम के बाद उसे दफनाया जाएगा।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





