*पार्क के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, आकाश कुमार गुप्ता
जिला। प्रभारी,(महराजगंज)
News anticruption bharat
*पार्क के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी*
नौतनवा तहसील क्षेत्र के रुद्रौली उर्फ करैला गांव में ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी कर गांव में बाबा साहब के नाम से डॉ. आंबेडकर पार्क बनवाने व जमीन आरक्षित करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ग्रामसभा रुद्रौली उर्फ करैला में अभी तक न तो आम्बेडकर पार्क है और न ही इसके लिए कोई जमीन आरक्षित है। इसके कारण बाबा साहब के अनुयायियों को हर वर्ष समस्या का सामाना करना पडता है। बाबा साहर महापरिनिर्वाण दिवस व जन्म दिवस मनाने के लिए कई वर्ष उनकी प्रतिमा या चित्र इधर उधर रख कर पूजा पाठ की जाती है।प्रदर्शन करने वालों का कहना रहा कि तहसील दिवस व जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से कई बार पार्क बनवाने तथा जमीन आरक्षित करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया, किन्तु आला अधिकारी इब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिये। इससे बाबा साहब के अनुयायियों में आक्रोश पनपता जा रहा है। प्रदर्शन करने वालों में अनिल कुमार, धनपत, अशोक कुमार, चकबंदी सदस्य उर्मिला, मेवाती, दुलारी, जुग्गुन, खदेरू आदि
मौजूद रहे।।।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





