*खुदाई करने के महीनों बाद भी नहीं बना रोड*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, महराजगंज
Newsanticruotion bharat
*खुदाई करने के महीनों बाद भी नहीं बना रोड*
गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोल्हुई क्षेत्र के एकसड़वा के पास हाईवे निर्माण करने वाली संस्था की लापरवाही देखने को मिल रही है।
एकसड़वा चौराहे के पहले करीब 100 मीटर सड़क को निर्माण करने वाली संस्था द्वारा मशीन से खुदाई कर दी गयी है। इसके बाद सड़क बनवाई भी नहीं जा रही है, जिस वजह से आये दिन बाइक सवार गिर कर घायल हो रहे हैं। राहगीरों ने बताया कि चार पहिया वाहन के लिए तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दो पहिया वाहनों के यह रोड लिए मुसीबत का सबब बन गई है यदि थोड़ी सी चूक हुई तो बाइक चालक गिर कर घायल हो रहे हैं। लोगों ने जिम्मेदारों से मांग की है कि सड़क को जल्दी बनवाया जाए।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





