*जहरीली दवा छिड़कने से गेहूं की फसल जली*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी ,महराजगंज
News anticruption bharat.
*जहरीली दवा छिड़कने से गेहूं की फसल जली*
परतावल ब्लॉक के पकड़ी दीक्षित गांव में डेढ़ मंडा में खड़ी गेहूं की फसल को दवा छिड़क कर जलाने की शिकायत महिला ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हकीम खान से की है। महिला जीघिना ने बताया कि वह हमेशा खेतों की तरफ जाती है। पिछले तीन-चार दिन बाद खेत गई तो देखा कि लगभग डेढ़ मंडा गेहूं का फसल जल गया है। महिला के लड़के बाहर रहते हैं। महिला घर पर अकेले है। उसको इस बात की चिंता सता रही है कि कोई अज्ञात व्यक्ति संपूर्ण खेत ही न जला दे। इस संबंध में हल्का लेखपाल राकेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों को सूचना दी जाएगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





