*सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में, अधिवक्ताओं ने डी एम और एस पी को दिया ज्ञापन*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*Location:-* महराजगंज
*Reporter:-* शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
*Date:- 04/02/025*
*सिविल कोर्ट के अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमला के विरोध में, अधिवक्ताओं ने डी एम और एस पी को दिया ज्ञापन*
*महराजगंज* के अधिवक्ताओं में जबरजस्त आक्रोश
पनियरा थाना क्षेत्र के अनंतपुर मोथहीं गांव निवासी, सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मौर्य, सोमवार की सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर सिविल कोर्ट महराजगंज जा रहे थे।
लेकिन बीच रास्ते कोतवाली थाना क्षेत्र के चेहरी फॉर्म में, बाइक सवार चार नकाबपोशों ने हमला कर दिया।
इतना ही नहीं इस दौरान नकाबपोशों ने अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मौर्य के साथ मारपीट भी किया। आरोप है कि नकाबपोशों ने अधिवक्ता से 5 हजार रुपए भी छीन लिया, तथा इस मारपीट में अधिवक्ता को गंभीर चोटें भी आईं हैं।
अधिवक्ता के परिवारिजन इलाज के लिए, अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मौर्य को महराजगंज एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
चार घंटे बाद घटना की जानकारी मिलते ही, पुलिस अधीक्षक श्री सोमेंद्र मीना के निर्देश पर, पुलिस सक्रिय हो गई।
कोतवाली पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल अधिवक्ता से बातचीत कर जानकारी लिए।
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह जब सिविल कोर्ट महराजगंज के अधिवक्ता, अपने कार्यालय पहुंचे तो,
सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज के अध्यक्ष अविनाश कुमार एवं महामंत्री अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट से, प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए।
जहां उन्होंने, अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मौर्य पर हुए जानलेवा हमला के आरोपियों के, गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया ।
अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि 48 घंटे के भीतर, हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो, अधिवक्ता संघ, धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन एवं उग्र प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा।
अधिवक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि – इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के अन्य अधिवक्ता
संगठनों से बातचीत जारी है। और जल्द ही प्रदेश व्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई जा सकती है।
सवाल उठ रहा है कि – प्रशासन अब कौन कदम उठाती है, क्या प्रशासन 48 घंटे के भीतर हमलावरों की गिरफ्तारी कर लेगी…?
या महराजगंज के अधिवक्ताओं का यह मामला उग्र होकर क्या प्रदेश व्यापी आंदोलन बनेगा…?
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





