*संदेह में पकड़े गए टैंकर की दूसरे दिन भी होती रही जांच*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकास कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, महराजगंज
News anticrution bharat
*संदेह में पकड़े गए टैंकर की दूसरे दिन भी होती रही जांच*
निचलौल पुलिस ने रविवार की रात में नकली तेल लोड किए जाने के संदेह में एक टैंकर को महराजगंज रोड पर पकड़ा था। इस टैंकर के पकड़े जाने की सूचना पर आपूर्ति विभाग की टीम ने सोमवार को तेल का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा। मामले की जांच चलती रही। देर शाम को टैंकर और चालक के खिलाफ कार्रवाई के लिए आपूर्ति विभाग की ओर से निचलौल पुलिस को तहरीर दी गई।एसओ गौरव कन्नौजिया ने रविवार की रात में मुखबिर की सूचना पर नकली तेल के संदेह में एक टैंकर को पकड़ कर थाने में बंद कराया। इसके बाद एसओ ने आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी। सोमवार को आपूर्ति विभाग की टीम ने निचलौल थाना में खड़े टैंकर से तेल का नमूना लेकर लैब टेस्ट के लिए भेज दिया। इसके बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई के लिए तहरीर का इंतजार कर रही थी।
टैंकर पर ऑयल कंपनी और बैतालपुर डिपो का लिखा है
विवरण
इस टैंकर पर एक नामी ऑयल कंपनी का लोगो और बैतालपुर डिपो के फोन नंबर आदि का विवरण डाला गया है। उस नं पर फोन करने पर बैतालपुर डिपो के किसी कर्मचारी द्वारा रिसीव किया जा रहा है और टैंकर के रजिस्ट्रेशन नंबर से तेल लोड किए जाने के बारे में पूछने पर डिपो से बताया जा कि इस नंबर की कोई गाड़ी यहां से लोड करके नहीं भेजी गई है।
रिपाट अभी नहीं आई है। इस मामले में कारवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।निचलौल पुलिस के नकली तेल के संदेह में पकड़े गए टैंकर से तेल का नमूना लेकर लैब में जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। इस मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
एपी सिंह डीएसओ
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





