*जनपद में 12 केंद्रों पर होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा (शिक्षा आयोग)निर्देश।।।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, आकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, महराजगंज
News anticruption bharat
*जनपद में 12 केंद्रों पर होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षा
(शिक्षा आयोग)निर्देश।।।*
मदरसा बोर्ड की अरबी फारसी की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू होने जा रही है, जो 22 फरवरी तक चलेगी। जिले में 12 केंद्रों पर अरबी फारसी की परीक्षा होगी। यहां कुल 2349 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन, सुचिता पूर्ण व पारदर्शी ढंग से पूरा कराने के लिए सचल दल, मजिस्ट्रेट की तैनाती की जा रही है।उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा अरबी तथा फारसी की मुंशी (सेकेंडरी फारसी), मौलवी (सेकेंडरी अरबी) तथा आलिम (सीनियर सेकेंडरी अरबी / फारसी) वर्ष 2025 की परीक्षा 17 फरवरी से 22 फरवरी तक कराया जाएगा। परीक्षा के लिए कुल 2349 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। परीक्षा को सकुशल पूरा कराने के लिए 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र छात्र संख्या के अनुसार चार से आठ विद्यालयों का परीक्षा पढ़ें बनाया गया है।दो पालियों में होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में करायी जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ बजे से 11 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी।
परीक्षा केंद्र- परीक्षार्थी संख्या
मदरसा जामिया रिजविया नूरूल उलूम-163
मदरसा अरबिया ज्याउल उलूम मिठौरा-231
सुशीला देवी इंटर कालेज बरवा कला-198
मदरसा दारूल उलूम इशायतुल इस्लाम -263
मदरसा अलहे सुन्नत मिफ्ताहुल कुरूआन-204
हेरा पब्लिक इंटर कालेज निचलौल- 248
मदरसा अरबिया अजीजिया मजहरूल उलूम-191
मदरसा अल जामियातुल निजामिया सुकरौली-96
मदरसा मकतब अरबिया सेराजुल उलूम-112
मदरसा जामिया अरबिया नूरूल उलूम-78
मदरसा अरबिया सइदुल उलूम एकमा-303
मदरसा दारूल उलूम फैजे मोहम्मदी -262
मदरसा शिक्षाा परिषद द्वारा संचालित 2025 की परीक्षा 17 फरवरी से 22 फरवरी तक होगी। इसके लिए जिले में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 2349 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा को नकल विहीन, सूचितापूर्ण ढंग से कराने के लिए तैयारी की जा रही है। सचल दल, स्टैटिक मजिस्ट्रेट का गठन किया जा रहा है।
नीरज कुमार अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
