*परीक्षा केंद्रों पर पहुंची 80 फीसदी कॉपियां*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकास कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, महराजगंज
News anticruption bharat
*परीक्षा केंद्रों पर पहुंची 80 फीसदी कॉपियां*
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 80 फीसदी उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गई हैं। शेष 20 प्रतिशत पुस्तिकाओं को डिमांड करने के बाद भेजा जाएगा।यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से 111 केंद्रों पर होगी। इन केंद्रों पर हाईस्कूल के 39924 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट के 34744 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर दो दिन से भेजी जा रही थी।जिले में हाईस्कूल की दो लाख एक हजार 341 ए उत्तर पुस्तिकाएं व 80 हजार 538 बी कापियां तथा इंटरमीडिएट की एक लाख 65 हजार 323 ए कापियां व 49600 बी कापियां आयी हैं। इसके सापेक्ष 80 फीसदी तक उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों पर भेजी जा चुकी हैं।
परीक्षा के दौरान बसों का संचालन सुचारू रहेगा:
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के आने जाने के लिए मार्गो पर बसों को समय के अनुसार नियमित रूप से संचालित किया जाएगा। इसके लिए शासन ने कड़ा निर्देश दिया है।अभिभावकों को मिलेगा गेट के बाहर पानीः
डीएम अनुनय झा ने परीक्षा के दिन गेट के बाहर अभिभावकों के लिए पानी की भी व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि किसी अभिभावक को परेशान न हो इसके लिए पानी की समुचित व्यवस्था परीक्षा केंद्र के बाहर किया जाय। परीक्षा केंद्र के अंदर शौचालय, मूत्रालय की सफाई व दवाओं को छिड़काव करने का भी निर्देश दिया है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





