*दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही तैयारी,लग रहा टेंट, बिछ गए सोफे, जानें कब होगा सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही तैयारी,लग रहा टेंट, बिछ गए सोफे, जानें कब होगा सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह*
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी 27 साल साल बाद सियासी वनवास खत्म सरकार बनने जा रही है।ऐसे में मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाला है।इसके लिए खास तैयारियां भी की जा रही हैं।रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। रामलीला मैदान को साफ किया जा रहा है,पानी का छिड़काव भी हो रहा है।सोफे आ चुके हैं,टेंट लगना शुरू हो चुका है,भाजपा कार्यकर्ता लगातार यहां पर तैयारी में लगे हुए हैं।दिल्ली में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समारोह होगा।
बुधवार को होगी बीजेपी के विधायक दल की बैठक
सोमवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टल गई है।अब यह बैठक 19 फरवरी बुधवार शाम 5 बजे के होगी 20 फरवरी गुरुवार को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण का बड़ा कार्यक्रम होगा।शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।
शुरू से ही रामलीला मैदान में थी शपथ ग्रहण समारोह की चर्चा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रामलीला मैदान में होगा।विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की गई थी।सूत्रों ने रविवार को बताया था कि रामलीला मैदान उन संभावित स्थलों में से एक है, जिन पर विचार किया जा रहा था।
दिल्ली में बीजेपी को मिलीं 48 सीटें
दिल्ली में 5 फरवरी को हुए चुनाव में भाजपा ने 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत दर्ज की,जबकि आप ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की। दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी सरकार बनाने जा रही है।इस कारण मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह भी काफी भव्य होने वाला है।
अभी नहीं तय हुआ सीएम का नाम
बता दें कि अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि दिल्ली में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री कौन बनेगा।दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी के शीर्ष नेता कई दौर की बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों के बाद ही सीएम के नाम पर अंतिम मोहर लगेगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





