*टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य, राम नरेश वर्मा का निधन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य, राम नरेश वर्मा का निधन*
*महराजगंज* सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित, *टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज* खुटहा बाजार (भीखम टोला) के पूर्व प्रधानाचार्य एवं *टैगोर बालिका जूनियर हाई स्कूल* खुटहा बाजार के निवर्तमान प्रधानाचार्य श्री राम नरेश वर्मा जी का निधन हो गया।
श्री राम नरेश वर्मा जी के असामयिक निधन की खबर सुन कर हर कोई जहां हतप्रभ है, वहीं क्षेत्र के शिक्षा जगत एवं बुद्धिजीवी वर्ग में शोक की लहर है।
प्रधानाचार्य श्री राम नरेश वर्मा के असामयिक निधन से टैगोर बाल निकेतन, टैगोर बालिका जूनियर हाई स्कूल, टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज एवं R.S.Public school खुटहा बाजार में एक दिन के लिए अवकाश की घोषणा की गई है।
आपको बता दें कि – स्व० श्री राम नरेश वर्मा बचपन से ही शिक्षा का दीप जलाए रखे।
श्री वर्मा मूल रूप से पनियरा विकास खण्ड के ख़ैंचा गांव के निवासी थे, जो पूर्व में अपने गांव के ग्राम प्रधान तथा को ऑपरेटिव अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
मिलनसार, सादगी एवं सरल स्वभाव के धनी श्री राम नरेश वर्मा जी के निधन से हर किसी को गहरा दुःख है।
टैगोर विद्यालय जिनका परिवार था, स्नेह जिसकी शक्ति थी, परिश्रम जिसका कर्तव्य था, ऐसी महान आत्मा परम आदरणीय श्री राम नरेश वर्मा जी का देहान्त हो गया। अभी मार्च 025 में ही, उनका विदाई समारोह होना था। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था…
दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !!
*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*
स्टेट हेड न्यूज एंटी करप्शन भारत
महराजगंज 25/02/025

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
