*आंगनबाड़ी कार्यकर्ती चयन के लिए सत्यापन शुरू*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*आंगनबाड़ी कार्यकर्ती चयन के लिए सत्यापन शुरू*
आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रिक्त पदों के लिए हुए ऑनलाइन आवेदन के क्रम में अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों व अन्य दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में मंगलवार को सात ब्लाक प्रत्येक केंद्र के लिए मेरिट के टॉप चार-चार अभ्यर्थियों का सत्यापन किया गया।मंगलवार को बृजमनगंज, निचलौल, धानी, लक्ष्मीपुर, नौतनवा, मिठौरा व घुघली ब्लाक के अभ्यर्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इसमें रिक्त पद वाले आंगनबाड़ी केंद्र पर हुए आवेदनों में से मेरिट के टॉप चार चार अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें अभ्यर्थियों का ऑनलाइन आवेदन का हार्डकापी, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि मूल दस्तावेजों का सत्यापन, जांच किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। ब्लाकवार अभ्यर्थियों को हर केंद्र के लिए मेरिट सूची के टॉप चार-चार अभ्यर्थियों को बुलाकर सत्यापन किया जा रहा है। जो अभ्यर्थी नहीं पहुंच पाए थे उनको अगले दिन मौका दि गया है। कुछ दिनों में सभी ब्लाक के अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन पूरा कर लिया जाएगा।
231 पदों पर होना है चयन
लोकसभा चुनाव से पहले जिले में 231 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था। इसके सापेक्ष 9650 अभ्यर्थियों का आवेदन सही मिला। चुनाव की वजह से चयन प्रक्रिया ठप पड़ी थी। शासन के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन की कार्यवाही चल रही है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





