|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी,(महराजगंज)
News anticruption bharat
*प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी संग टीए से रिकवरी का आदेश*
प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी मनरेगा में फर्जीवाड़ा करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। परतावल ब्लाक में मनरेगा में गड़बड़ी का मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा कि निचलौल ब्लाक के बरगदही गांव में भी गड़बड़झाला सामने आ गया है। जांच में वित्तीय अनियमितता पुष्ट होने के बाद डीएम अनुनय झा ने बरगदही गांव के प्रधान शैलेष पटेल, ग्राम विकास अधिकारी मोहम्मद अलहाक व तकनीकी सहायक केशव कुमार त्रिपाठी के वेतन से गबन की गई धनराशि 32580 रुपये की वसूली कराने का आदेश दिया है।बरगदही गांव के रामकृपाल गुप्ता की पत्नी पूनम गुप्ता ने शिकायत दर्ज करायी थी कि प्राथमिक विद्यालय पिपरिया दयानंद के घर से प्रेमनारायण के खेत तक नहर पटरी पर झाड़ी की सफाई व मिट्टी कार्य में अनियमिमतता कर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। इसकी जांच लोकपाल मनरेगा ने की तो मनरेगा में गड़बड़ी सामने आ गया।जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया कि विड संख्या 3152003101 ग्राम बरगदही में प्राथमिक विद्यालय पिपरिया में दयानंद के घर से प्रेम नारायण के खेत तक कार्य के लिए मस्टररोल संख्या 14848,14849,14850 को शून्य घोषित कर पुनः उसी कार्य के लिए मस्टररोल संख्या 17402,17403,17404 जारी कर बिना सिंचाई विभाग का एनओसी प्राप्त किए दोबारा कार्य कराया गया है।
उसी कार्य स्थल पर विड संख्या 3152003101 के माध्यम से अयोध्या के घर से प्रदीप के खेत तक नाला खुदाई भी बिना सिंचाई विभाग के एनओसी के करा दिया गया है। जबकि यह नहर, नाला निचलौल के बरगदही के के मुख्य मार्ग से पूरब तरफ भेड़िया सिवान तक जाता है। इस प्रकार दोनों कार्य ही कार्य स्थल पर है। इसमें 32580 रूपये का वित्तीय अनियमितता मिली है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





