*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 27 फरवरी 2025, *जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।*
बैठक में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सबसे पहले योजना के तहत प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिला उद्योग केंद्र सहित सभी बैंकों को बधाई दी। उन्होंने विभिन्न बैंकों द्वारा सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण स्वीकृति और वितरण में प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्देशित किया कि बैंक लंबित आवेदनों के निस्तारण में तेजी लाएं। उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया मे ऋण निरस्तीकरण की संख्या अधिक होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि बैंक ऋण स्वीकृति को बढ़ाएं और वितरण को भी तेज करें। कहा कि यदि किसी आवेदन को निरस्त करते हैं तो आवेदनकर्ता से सहमति पत्र प्राप्त कर लें अथवा लोन के निरस्त करने का ठोस आधार लिखित में दें। योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान उत्तर प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना है और योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। अतः बैंक योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रति सकारात्मक रवैया रखते हुए कार्य करें।
उपायुक्त उद्योग ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत अबतक प्राप्त 1000 के लक्ष्य के सापेक्ष विभिन्न बैंकों द्वारा 759 आवेदन स्वीकृत करते हुए 364 मामलों में ऋण वितरण किया जा चुका है। जनपद में ऋण स्वीकृति का प्रतिशत 76.00% और ऋण वितरण का प्रतिशत 36.40 है जो कि जनपद में सर्वाधिक है। जनपद का योजना के तहत ऋण स्वीकृति और वितरण के मामले प्रदेश में प्रथम स्थान है।
बैठक में उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी सहित सम्बन्धित अधिकारी और बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





