*नेपाली छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर लेंगे सख्त एक्शन’, ओडिशा CM माझी ने दिया भरोसा*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
(🇳🇵नेपाल राष्ट्र से खास खबर🇳🇵)
*🇳🇵नेपाली 🇳🇵छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों पर लेंगे सख्त एक्शन’, ओडिशा CM माझी ने दिया भरोसा*
संस्थान में पढ़ने वाले नेपाली छात्रों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी नेपाली छात्रों के साथ KIIT के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार करने, हॉस्टल से निकाले का आरोप है. नेपाल सरकार की मांग ओडि सरकार के समक्ष तब रखी गई जब उसकी मंत्री डॉ आरजू राणा देउबा ने 22 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से फोन पर बात की.ओडिशा सरकार द्वारा कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) में बेहतर शैक्षणिक माहौल सुनिश्चित करने का वादा करने के बावजूद, नेपाल सरकार ने शनिवार को जोर देकर कहा कि देश के छात्रों के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों को स्थायी रूप से हटाया जाना चाहिए. गत 16 फरवरी को 20 वर्षीय एक नेपाली छात्रा ने कथित तौर पर अपने एक क्लासमेट, जो उसका एक्स बॉय भी था, उसके द्वारा परेशान किए जाने के बाद आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के बाद केआईआईटी कैम्पस में अशांति फैल गई थी.
संस्थान में पढ़ने वाले नेपाली छात्रों ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया था. प्रदर्शनकारी नेपाली छात्रों के साथ KIIT के सुरक्षाकर्मियों द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार करने, हॉस्टल से निकाले का आरोप है. नेपाल सरकार की मांग ओडिशा सरकार के समक्ष तब रखी गई जब उसकी विदेश मंत्री डॉ आरजू राणा देउबा ने 22 फरवरी को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से फोन पर बात की देउबा ने माझी के साथ बातचीत के बाद एक पोस्ट में कहा, ‘… मैंने उनसे (सीएम) आग्रह किया कि वे नेपाली छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को कॉलेज से अस्थायी रूप से नहीं, बल्कि स्थायी रूप से हटाने की पहल करें.’
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





