*खाद्य एवं औषधि विभाग की छापेमारी से हड़कंप*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से कृष्ण कुमार सिंह की रिपोर्ट
मिर्जापुर:4 मार्च 25
*खाद्य एवं औषधि विभाग की छापेमारी से हड़कंप*
एफ०एस०डी०ए० ने छापामार कार्यवाही कर जाँच हेतु नमूना सग्रह किया।
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के पत्र संख्या- एफ०एस०डी०ए०/ होली अभि0 / 2024-25 / 1104 (1-4) दिनांक 28.02.2025 एवं जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश के अनुपालन में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटखोरी को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 04.03.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य) – II, डा0 मंजुला सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद मीरजापुर से कुल 08 नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत है-
खाद्य पदार्थ
सरसो का तेल
तिल का तेल रंगीन कचरी नमकीन
भुजा चना
नमकीन
बेसन
धनीया पाउडर
खाद्य करोबारकर्ता का नाम व स्थान राकेश प्रसाद गुप्ता, जमालपुर मीरजापुर। गुप्ता किराना स्टोर नरायनपुर, मीरजापुर। गुप्ता किराना स्टोर, नरायनपुर मीरजापुर। सुनील गुप्ता, जमालपुर, मीरजापुर। गुप्ता एण्ड सन्स, अदलहाट, मीरजापुर। महेन्द्र कुमार गुप्ता, नरायनपुर, मीरजापुर मुकेश कुमार गुप्ता, जमालपुर नीरजापुर। राजेश कुमार यादव, नरायनपुर मीरजापुर। (खाद्य)-11 डा0 मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा राजेश मौर्य, ओंकारनाथ यादव, रविशेखर
उक्त प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त अधिकारी, नरेश नारायण झां व खाद्य सुरक्षा अधिकारी रविशेखर कुशवाहा, सन्दीप कुमार श्रीवास्तव और विवेक कुमार मौर्य उपस्थित रहें। कार्यवाही के दौरान भुजा चना एवं रंगीन कचरी में सन्देह होने पर रविशेखर कुशवाहा द्वारा 1130 किग्रा भुजा चना रू0 101700.00 एवं संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा 60 किग्रा रंगीन कचरी रू0 3000.00 मूल्य का जब्त किया गया। खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जॉच एवं छापेमारी की जायेगी। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





