*किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए किया गया जागरूक*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज )
News anticruption bharat .
*किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के लिए किया गया जागरूक*
मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा बरवा राजा बरई पट्टी में कृषि विभाग के कर्मचारियों ने चौपाल लगाई। चौपाल में किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक किया गया।
किसान सहायक संतराज यादव ने कहा कि बिना फॉर्मर रजिस्ट्री के तमाम सरकारी सुविधाओं से किसान वंचित हो जाएगा। इसमें किसान सम्मान निधि, राशन सामग्री भी नहीं मिलेगा। जिन किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं हुई है, वह किसान सरकारी मिलने वाले सुविधाओं से वंचित हो जाएंगे। जिन किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री हो चुकी है, उन्हें ही सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इस बैठक में दर्जन भर किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री के लिए किसान सहायक ने कागजात जमा कराए। कहा कि जो किसान अभी तक फॉर्मर रजिस्ट्री नहीं कराएं हैं, वे अति शीघ्र सहज जन सेवा केंद्र व पंचायत भवन पर अपने लगने वाले कागजों के साथ पहुंच कर रजिस्ट्री करा लें। इस दौरान लेखपाल (अनिल कुमार ), किशोरी, जयहिंद जायसवाल, रामसुमेर, काशीनाथ जायसवाल, गणेश यादव, ईश्वर चौधरी सहित तमाम किसान उपस्थित रहेll
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





