*झंडा बांधने व ध्वज शिष्टाचार का कराया गया अभ्यास*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*झंडा बांधने व ध्वज शिष्टाचार का कराया गया अभ्यास*
महंत अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय चौक बाजार में चल रहे तीन दिवसीय रोवर-रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया। स्काउट ध्वजा रोहण कार्यक्रम के बाद झंडा बांधने के साथ ध्वज शिष्टाचार का अभ्यास रेंजर से कराया गया।
इसके बाद स्काउट तथा गाइड की उत्पत्ति, तिरंगा झंडा, स्काउट झंडा तथा दल के झंडे के विषय में रोवर-रेंजर्स को जानकारी दी गई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ. रामपाल यादव, रोवर-रेंजर्स प्रभारी डॉ. मनीषा त्रिपाठी, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. सरोज रंजन एवं रोवर-रेंजर्स के प्रशिक्षक में महेश भारती, शिविर संचालक तथा मोहसिन अंसारी सहायक प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
