*घटना के बाद विद्यालय पहुंचे डीआईओएस, खंगाला रिकॉर्ड*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी,(महराजगंज)
News anticruption bharat
*घटना के बाद विद्यालय पहुंचे डीआईओएस, खंगाला रिकॉर्ड*
मंगलवार को पुरंदरपुर क्षेत्र से धानी क्षेत्र के महेशराम कन्या इंटर कालेज में बोर्ड परीक्षा देने जा रहीं तीन छात्राओं की मौत के बाद विद्यालय की भी जांच शुरू हो गई है। घटना के बाद डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने विद्यालय में पहुंचकर रिकार्ड को खंगाला। जांच में पाया कि तीनों मृतक छात्राओं का पंजीकरण इसी विद्यालय महेशराम अशोक कुमार कन्या इंटर कालेज में था। बालिकाओं की स्वकेंद्र परीक्षा थी।घटना के बाद परिजनों व गांव के लोगों ने बताया कि लड़कियां समरधीरा के एक निजी स्कूल में कक्षा ज्वाइन करने जाती थीं, लेकिन उनका पंजीकरण महेशराम अशोक कुमार कन्या इंटर कालेज धानी में था। छात्राएं सोमवार की सुबह बोलेरो पर बैठकर महेशराम अशोक कुमार कन्या इंटर कालेज में परीक्षा देने जा रही थी, लेकिन रास्ते में हादसे का शिकार हो गईं।
घटना की जानकारी होते ही डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा परीक्षा केंद्र महेशराम अशोक कुमार कन्या इंटर कालेज पर जांच करने पहुंच गए। वहां विद्यालय की मान्यता, छात्राओं का पंजीकरण, फार्म, उपस्थिति रजिस्टर आदि का अवलोकन किया। जांच में पाया कि छात्राओं का पंजीकरण कक्षा नौ से इसी महेशराम अशोक कुमार कन्या इंटर कालेज में है।
विद्यालय की मान्यता, छात्रा पंजीकरण, उपस्थिति आदि की जांच की गई। विद्यालय की इंटर तक की मान्यता है। छात्राओं का पंजीकरण कक्षा नौ से ही यहीं है। यहां 249 विद्यार्थियों का पंजीकण है। जांच रिपोर्ट से डीएम को अवगत कराया जा रहा है।
प्रदीप कुमार शर्मा, डीआईओएस

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
