*आंखो देखी- चाक चौबंद दिखी महिला अस्पताल की व्यवस्था*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आंखो देखी- चाक चौबंद दिखी महिला अस्पताल की व्यवस्था*
सतीश त्रिपाठी
नौतनवा।महाराजगंज। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा के परिसर में स्थित महिला अस्पताल की व्यवस्था इन दिनों काफी चाक-चौबंद देखने को मिल रही है।जिसका प्रमुख कारण महिला चिकित्सक डॉक्टर श्रीमती शेफाली गुप्ता का व्यवहार एवं मरीज के प्रति सहानिभूति रवैया तथा बेहतर उपचार माना जा रहा है। गुरुवार को अस्पताल का निरीक्षण किया गया तो काफी महिला मरीजों के भीड़ थी ।महिला मरीजों को बेहतर तरीके से देखना एवं उनकी समस्याओं को सुनना एवं उनका बेहतर इलाज करना उनकी प्राथमिकताएं रही। डॉक्टर शेफाली गुप्ता ने बताया इस समय लगभग 80 से 100 महिला मरीजों की ओपीडी चल रही है।जो भी सुविधाएं हैं मरीजों को मुहैया कराई जा रही हैं। कहीं से कोई भी दिक्कतें नहीं इस।रिपोर्टर ने यहां देखा कि संसाधनों की काफी कमी है। यहां पर किसी भी महिला कर्मचारी के रहने के लिए आवास की व्यवस्था नहीं है। आवास पूरी तरह खंडहर में तब्दील है। फिर भी यदि रात में कोई इमरजेंसी सेवाएं होती हैं तो फोन होने पर डाक्टर तत्काल हाजिर हो जाती हैं। वह अपने सीमित संसाधनों से इलाज करने में कोई चूक नहीं करती । यहां की कर्मचारी श्रीमती निशा एवं प्रेमलता द्विवेदी भी अपने कर्तव्यों के प्रति सजग है। आया मनोरमा भी समयानुसार अपनी ड्यूटी करती हैं। इमरजेंसी होने पर वह जहां भी होती है बुलाने पर हाजिर हो जातीI इसके अलावा चौकीदार यहां पर मुस्तैदी से ड्यूटी देता है। चौकीदार के रहने के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। वह किसी तरह पल्ली टांगकर अपना ड्यूटी निभाता हैं।ऐसे में शासन प्रशासन में बैठे जनप्रतिनिधियों को चाहिए की महिलाओं को और भी बेहतर इलाज और सुविधाएं मिले। इसके लिए यहां पर आवास निर्माण की महतीआवश्यकता महसूस की जा रही है। हालांकि यहां पर निर्माण कार्य भी हो रहा है लेकिन केवल चहारदीवारी ही बनाई जा रही है। खंडहर आवासों पर किसी भी जनप्रतिनिधि की नजर नहीं पहुंची है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
