*…..आखिर किसके शह पर बेलगाम है गालीबाज सोनौली कोतवाल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*…..आखिर किसके शह पर बेलगाम है गालीबाज सोनौली कोतवाल*
सतीश त्रिपाठी।
महाराजगंज ।सोनौली कोतवाल अंकित सिंह का एक वीडियो जो वायरल हो रहा है उसमें जिस तरह वह फरियादियों को गलियों से नवाज रहे हैं और वर्दी का रौब दिखा रहे हैं उससे आम जनमानस में चर्चाएं आम हो गई हैं कि आखिर यह गालीबाज कोतवाल किसके शह पर बेलगाम है ? उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है। और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री के हनक की भी इन पर कोई असर नहीं है । जबकि प्रदेश के मुखिया बार-बार अफसर को चेताया करते हैं कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए, एवं उसका त्वरित निस्तारण किया जाए ।लेकिन यहां पर तो ठीक उल्टा है ।सोनौली के कोतवाल का प्रयास तो यह रहता है कि फरियादी गेट के अंदर आए ही न । उन्होंने इस तरह का भय कायम कर दिया है कि फरियादी अब सोनौली कोतवाली के अंदर जाने से भय खा रहे हैं ।यदि कोई फरियादी हिम्मत जुटाकर न्याय मांगने कोतवाली के अंदर चला गया तो उसको इस तरह दबंगई दिखाई जाती है कि पैंट ढीली हो जाती है ।वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है । इस वीडियो का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता जितेंद्र जायसवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर ही एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि सोनौली थाना क्षेत्र में इन दिनों कानून का राज नहीं रह गया है। बल्कि कोतवाल एक शहंशाह के रूप में कार्य कर रहे हैं। तस्करी, बालू खनन, मिट्टी खनन, निर्बाध रूप से 24 घंटे जारी है । यही नहीं नदी घाटों का जिस तरह खनन किया गया है उससे तो कोई भी सहज अनुमान लगा सकता है कि प्रशासन अपनी जिम्मेदारियां को कहां तक निर्वाह किया है। श्री जायसवाल ने संपूर्ण प्रकरण को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया है। हालांकि जिले के पुलिस के मुखिया ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया हैI माना यह भी जा रहा है कि कभी भी इन पर गाज गिर सकती है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
