नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8756625830 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार बढ़त जारी आने वाले समय में सोने के भाव जा सकते है 1,00,000 के पार, जानिए सोने चांदी के भाव* – News Anti Corporation Bharat

News Anti Corporation Bharat

Latest Online Breaking News

*नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार बढ़त जारी आने वाले समय में सोने के भाव जा सकते है 1,00,000 के पार, जानिए सोने चांदी के भाव*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*नई दिल्ली: सोने की कीमतों में लगातार बढ़त जारी आने वाले समय में सोने के भाव जा सकते है 1,00,000 के पार, जानिए सोने चांदी के भाव*

*07 मार्च शुक्रवार 2025-26*

*नई दिल्ली:* आज का सोने का भाव)- Gold(सोने) के भाव में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही रही है। पिछले कुछ सप्ताह में सोने के भाव में काफी अधिक तेजी देखी जा रही है। इस तरह से लगातार भावों में बढ़ोतरी से सोने चांदी के भाव लगातार बढ़ते ही जा रहे है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर से सोने चाँदी की कीमतें आसमान को चूमने का प्रयास कर रही है सोने के साथ-साथ चाँदी के भाव में भी बहुत अधिक बढ़ोतरी देखी जा रही है, और इस बढोत्तरी को देखते हुए आगे नहीं सोने चांदी के भावों में बढ़ोतरी होने के आसार है। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में सोना 1,00,000 रूपये के पार जा सकता है।

आज सोने चांदी की कीमतें बढ़कर 24 कैरेट सोने की कीमत 87,770 रूपये और 1 किलो चाँदी की कीमत 1,00,500 रूपये हो गयी है।सोने चांदी के इस प्रकार के बढ़ते हुए भावों को देखरकर ये अंदाजा लगाया जा सकता की सोने चांदी के भाव पिछले लम्बे समय से 85 हजार रूपये से ऊपर ही बने हुए है। सांजे चांदी के इस प्रकार भावों का बढ़ना आम जनता तथा गरीब वर्ग के लिए यह एक सपना बनकर रह सकता है। क्योकि इसके भाव बहुत अधिक ऊपर जा रहे है।

*हॉलमार्किंग-:*

साथियों आपको बता दे की गोल्ड बुलियन का उपयोग आभूषण निर्माण के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है, अब तक इस पर हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं था। तथा आभूषणों की गुणवत्ता बुलियन को हॉलमार्क करने से सुनिश्चित की जाएगी। गोल्ड बुलियन पर हॉलमार्किंग को लेकर के बानी हुयी समिति ने इस मामले के अंतर्गत अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। और इस वर्ष की समाप्ति तक सभी प्रक्रियाए पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।हॉलमार्क वाले बुलियन से देश में बनने वाले सोने के आभूषणों की शुद्ता को सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी। जिससे ग्राहक यह जान पाएगे की आभूषण बनने से पहले सोना कितना शुद्व था तथा आभूषण बनने के बाद सोने की गुणवत्ता में कितना अंतर आया है। सोने की शुद्धता को प्रमाणित करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो ने पहले ही 14 कैरेट, 18 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट तथा 24 कैरेट से बने हुए आभूषणों और कलाकृतियों पर हालमार्किंग की अनिवार्यता के नियम को वर्ष 2022 से ही लागू कर दिया था।

*आज का सोने का भाव)–:*

आज के भाव के बारे में जानें तो 999 की शुद्धता का सोना यानी 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 87,770 रूपये है। जबकि 916 की शुद्धता का सोना यानी 22 कैरेट की कीमत 80,450 रूपये है। तथा 749 की शुद्धता का सोना यानी 18 कैरेट की कीमत 65,820 रूपये है। सोने की शुद्धता की पहचान- सोने का कैरेट में मापन किया जाता है, जो सोना 24 कैरेट का होता है उसको शुद्ध मन जाता है, तथा 23 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट तथा 14 कैरेट के सोने में अन्य धातुएँ मिलायी जाती है।

*हॉलमार्क के अनुसार सोने की शुद्धता निम्न प्रकार है–:*

24 कैरेट सोने की शुद्धता = 99.9 प्रतिशत
23 कैरेट सोने की शुद्धता = 95.8 प्रतिशत
22 कैरेट सोने की शुद्धता = 91.6 प्रतिशत
18 कैरेट सोने की शुद्धता = 75 प्रतिशत
14 कैरेट सोने की शुद्धता = 58.5 प्रतिशत

*सोने के भावों को IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के द्वारा जारी किया जाता है:*

इनके द्वारा जारी किया गया सोने-चाँदी का भाव बिना किसी टैक्स के होता है, ये संस्था प्रत्येक दिन में दोपहर बाद सोने चाँदी के भावों को जारी करती है। सोने चाँदी के ताजा भावो की सूचना आपको यहाँ पर देखने को मिल जाएगी।

*चाँदी भी हुयी महंगी-:*

सोने के भावों में बढ़त के साथ साथ चाँदी के भावो में भी आपको बढ़त देखने को मिल रही है , IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) की रिपोर्ट के आधार पर 999 की शुद्धता वाली चाँदी की 1 किलोग्राम की कीमत 1,00,500 रूपये है, ये IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) के द्वारा जारी की गयी चाँदी की कीमत किसी भी प्रकार के टैक्स के बिना है, अर्थात ये केवल साधारण कीमत है।

*गोल्ड रिटर्न क्रम संख्या अवधि कीमतें बढ़ी:*

1 एक सप्ताह में 02%
2 एक महीने में 04%
3 वर्ष 2024 में 21%
4 एक वर्ष में 30%
5 3 वर्ष में 62%
24 कैरेट सोने के दाम-
24 कैरेट सोने की माप आज का भाव बीते कल का भाव
01 ग्राम 8,777 रूपये 8,775 रूपये
08 ग्राम 70,216 रूपये 70,200 रूपये
10 ग्राम 87,770 रूपये 87,750 रूपये
100 ग्राम 8,77,700 रूपये 8,77,500 रूपये

*22 कैरेट सोने के दाम-:*

22 कैरेट सोने की माप आज का भाव बीते कल का भाव
01 ग्राम 8,045 रूपये 8,025 रूपये
08 ग्राम 64,360 रूपये 64,200 रूपये
10 ग्राम 80,450 रूपये 80,250 रूपये
100 ग्राम 8,04,500 रूपये 8,02,500 रूपये
18 कैरेट सोने के दाम-
18 कैरेट सोने की माप आज का भाव बीते कल का भाव
01 ग्राम 6,582 रूपये 6,566 रूपये
08 ग्राम 52,656 रूपये 52,528 रूपये
10 ग्राम 65,820 रूपये 65,660 रूपये
100 ग्राम 6,58,200 रूपये 6,56,600 रूपये

*पिछले दस दिनों में 24 कैरेट सोने के दाम –:*

दिनांक 24 कैरेट सोने के दाम 22 कैरेट सोने के दाम
26 फरवरी 2025 87,770 रूपये 80,450 रूपये
27 फरवरी 2025 87,750 रूपये 80,250 रूपये
28 फरवरी 2025 88,040 रूपये 80,070 रूपये
01 मार्च 2025 87,650 रूपये 80,350 रूपये
02 मार्च 2025 86,950 रूपये 79,700 रूपये
03 मार्च 2025 86,620 रूपये 79,400 रूपये
04 मार्च 2025 86,070 रूपये 78,900 रूपये
05 मार्च 2025 86,070 रूपये 78,900 रूपये
06 मार्च 2025 87,160 रूपये 79,900 रूपये
07 मार्च 2025 87,050 रूपये 79,800 रूपये Disclaimer- emandibhav.com आपको केवल बिना टैक्स के साधारण भाव की जानकारी देता है , सटीक भाव की जाकारी के लिए आप अपने नजदीक के ज्वैलर्स पर जाकर पता कर सकते है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]