*महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली नारीशक्ति को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 08 मार्च, 2025, अन्तरर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में महिला सम्मान समारोह आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली नारीशक्ति को उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मान समारोह में सर्वप्रथम सफाईकर्मी के रूप में शीला शर्मा वो नियुक्ति पत्र दिया गया।तत्पश्चात पंचायती राज, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रोवेशन विभाग राजस्व विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन विभाग में कार्यरत नारीशक्ति को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता मंगल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद महराजगंज ने ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महिला कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया और उपस्थित बेटियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
सदर विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहीं है। आज बेटियां चन्द्रमा पर अपना परचम लहरा रही हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां ट्रेन, हवाई जहाज चला रही हैं। यह सब समाज में उनकी अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता और प्रबल सहभागिता करने की भावना के कारण संभव हो रहा है।
पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं के उत्थान हेतु सरकार उन्हें आरक्षण देकर स्वावलम्बी बनाने की कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने अब पुलिस भर्ती में बेटियों के लिए 20% आरक्षण देने की घोषणा की है, जिससे हमारी बेटियां अब फोर्स में भी अपनी सेवा देते हुए देशहित में अपना सहयोग प्रदान करेंगी।
विधायक फरेंदा वीरेन्द्र चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई प्रेषित किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाको को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कार्यक्रम में उपस्थित नारी शक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज बिना महिलाओं के अधूरा है और बिना महिला सहभागिता के समाज आगे बढ़ नहीं सकता। जिन समाजों में महिलाओं की भूमिका व्यापक है वही समाज विकसित और समावेशी है।
कार्यक्रम में छोटी बच्चियों द्वारा केक काट कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की खुशी मनाई गई।
इस अवसर पर डीडीओ करुणाकर अदीब, एसडीएम सदर श्री रमेश कुमार, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, जिला प्रोवेशन अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा सहित भारी संख्या में नारी शक्ति की उपस्थिति रही।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
