*खाद्य और औषधि विभाग की औचक छापेमारी मचा हड़कंप*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
मिर्जापुर से कृष्ण कुमार सिंह की रिपोर्ट
मिर्जापुर:10 मार्च 25 *खाद्य और औषधि विभाग की औचक छापेमारी मचा हड़कंप*
आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के पत्र संख्या- एफ०एस० डी०ए० / होली अभि0 / 2024-25 / 1104 (14) दिनांक 28.02.2025 एवं जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश के अनुपालन में होली पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से विशेषकर खोया, पनीर, दुग्ध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थ, खाद्य तेल, घी एवं वनस्पति, रंगीन कचरी, पापड़, नमकीन विभिन्न प्रकार की मिठाईयाँ अन्य खाद्य पदार्थ यथा बेसन, मैदा आदि की मिलावटखोरी को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 10.03.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, डा0 मंजुला सिंह, के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद मीरजापुर से कुल 07 नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत है-
खाद्य पदार्थ नमकीन
कचरी
पेडा
चावल पापड रेड चिली
कचरी (चिप्स)
गाय का घी
रिफाइण्ड सोयाबिन आयल
खाद्य करोबारकर्ता का नाम व स्थान विजय पुत्र मुन्ना लाल, इमरतीरोड, मीरजापुर । प्रकाश चन्द्र पुत्र प्रेमचन्द्र, इमरतीरोड, मीरजापुर। भग्गू प्रसाद चौरसिया, मुकेरी बाजार, मीरजापुर। अमित बरनवाल पुत्र प्रेमचन्द्र, इमरती रोड, मीरजापुर । विदुर प्रसाद केशरवानी पुत्र काशी प्रसाद, मुकेरी बाजार मीरजापुर। तुषार गुप्ता, डंकिनगंज, मीरजापुर।
गोपाल दास पुत्र घनश्याम दास, मुकेरी बाजार, मीरजापुर ।
उक्त प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य)- 11 डा0 मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नरेश नारायण झां व खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश मौर्य, ओंकारनाथ यादव, रविशेखर कुशवाहा, सन्दीप कुमार श्रीवास्तव और विवेक कुमार मौर्य उपस्थित रहें। खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जॉच एवं छापेमारी की जायेगी। जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
