*शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण,👉 गिरफ्तार👈*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
संवाददाता, अकाश कुमार गुप्ता
जिला प्रभारी, (महराजगंज)
News anticruption bharat
*शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण,👉 गिरफ्तार👈*
परतावल। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में शादी तय हुई थी। शादी से पहले ही युवक ने ससुराल आना जाना शुरू कर दिया। झांसा देकर वह होने वाली पत्नी का चार वर्षों से यौन शोषण करता रहा।वह अपनी इच्छा अनुसार उसे घुमाता भी था। अब वह शादी करने से आनाकानी कर रहा है। मामले में युवती की मां की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर युवक की तलाश में जुटी थी। सोमवार को आरोपी युवक को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
