*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आज मनरेगा, 15वें वित्त, राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, एन०आर०एल०एम० और एस०एल०डब्लू एम के कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 11 मार्च 2025, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आज मनरेगा, 15वें वित्त, राज्य वित्त, केन्द्रीय वित्त, स्वच्छ भारत मिशन, एन०आर०एल०एम० और एस०एल०डब्लू एम के कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने आवास प्लस सर्वेक्षण 2024 ने प्रगति को तेज करते हुए मार्च के अंत तक पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।
मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ऐसे श्रमिक जो पिछले तीन लगातार वर्षों से मनरेगा श्रमिक के रूप में बीओसीडब्ल्यू पर पंजीकृत हैं,उनका चिन्हांकन एपीओ के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं, ताकि संबंधित विभागों को श्रमिकों हेतु चल रही योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। जिलाधिकारी ने मैत्री हाट को जल्द से जल्द आरंभ करने हेतु सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करने हेतु बीडीओ नौतनवां और निचलौल को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मैत्री हाट दोनों देशों के बीच व्यापारिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूत करने की दृष्टि से बेहद अहम है। अतः प्राथमिकता के आधार पर मैत्री हाट का कार्य पूर्ण करें।
पंचायतीराज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत शौचालय हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच के उपरांत ही शौचालय स्वीकृत करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी बीडीओ को ग्राम पंचायत सचिवालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर पत्रावलियों की जांच की लिए कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, परियोजना निदेशक रामदरश चौधरी, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा सहित सभी बीडीओ और अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
